एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद इसका कायाकल्प कर चुके हैं



उन्होंने कई ऐसे कदम उठाएं हैं जिससे लोग प्लेटफॉर्म की तरह आकर्षित हुए हैं



कुछ समय पहले उन्होंने क्रिएटर्स के साथ Ads रेवेन्यू शेयर करने की घोषणा की थी



X की सीईओ लिंडा याकारिनो ने बताया कि कंपनी अब तक 20 मिलियन डॉलर से ज्यादा पैसा क्रिएटर्स को दे चुकी है



वर्तमान में ट्विटर पर 550 मिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं



2010 में ये आकड़ा सिर्फ 54 मिलियन था



दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के मुकाबले ट्विटर का यूजरबेस काफी कम है. मेटा के ऐप्स में बिलियन का यूजरबेस दर्ज किया जाता है



ट्विटर को दुनियाभर में जितने लोग चलाते हैं, उतने यूजर भारत में वॉट्सऐप के हैं



भारत में 550 मिलियन से ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं



पिछले साल के मुकाबले X के यूजबेस में अच्छा-खासा इम्प्रूवमेंट देखने को मिला है. 2022 में सर्फ 401 मिलियन प्लेटफॉर्म पर एक्टिव थे