दुनिया के सबसे अमीर आदमी भले ही देश या शहर के नियम न बदल पाएं लेकिन अपनी कंपनी के जरूर बदल सकते हैं



एलन मस्क इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं और ट्विटर(X) के मालिक भी हैं



जल्द मस्क ट्विटर में एक महत्वपूर्ण बदलाव करने वाले हैं



CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर जल्द पेड सर्विस में बदलने वाला है



आने वाले समय में सभी को ट्विटर चलाने के लिए कुछ न कुछ पैसे देने होंगे



अगर आप सोच रहे हैं कि मस्क ऐसा क्यों कर रहे हैं तो इसकी एक ठोस वजह है



दरअसल, मस्क के मुताबिक, सर्विस को पेड करने से Spam और Bot से छुटकारा मिलेगा जो ट्विटर को पहले से बेहतर बनाएगा



फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि कितने पैसे X को यूज करने के लिए भरने होंगे



लेकिन ये जरूर है कि वेरिफाइड यूजर्स की तुलना में आम व्यक्ति को कम पैसे सिर्फ लॉगिन के लिए देंगे होंगे



भारत में मोबाइल पर एक्स पर ब्लू टिक लेने का खर्च 900 रुपये है. ऐसे में लॉगिन चार्ज इससे कम होगा