आपने ट्रेन में तो कई बार सफर किया होगा

मगर क्या आपने उसके हाॅर्न पर ध्यान दिया है

हर हाॅर्न का अपना एक मतलब होता है

1 छोटा हाॅर्न - ट्रेन को सफाई के लिए यार्ड में ले जाया जा रहा है

2 छोटे हाॅर्न - यात्रा शुरू करने के लिए ट्रेन तैयार है

4 छोटे हॉर्न - ट्रेन में आई तकनीकी खराबी से वो आगे नहीं जा पाएगी

6 छोटे-छोटे हॉर्न - ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है

लगातार हॉर्न बजाना- ट्रेन अगले स्टेशन पर बिना रुके ही निकल जाएगी

दो बार रुक कर हॉर्न देना - सतर्क होने का सिग्नल

दो लंबे और एक छोटा हॉर्न - ट्रेन ट्रैक बदल रही है