क्लियोपैट्रा की पसंदीदा चीज के लिए हुआ कई राजाओं का कत्ल



इस चीज को टायरियन पर्पल डाई कहा जाता है



जिसे शाही बैंगनी और अंग्रेजी में शेलफिश पर्पल के नाम से पुकारा जाता है



बीबीसी के मुताबिक, प्राचीन समय में ये डाई सबसे मंहगी हुआ करती थी



इस डाई को अपने वजन से तीन गुना सोने के बदले बेचा जाता था



इस डाई के कारण कई साम्राज्य को ताकत मिली



इसके अलावा डाई के चक्कर में कई राजाओं की हत्या भी की गई



टायरियन पर्पल डाई मिस्र की रानी क्लियोपैट्रा के लिए भी काफी प्रिय थी



क्लियोपैट्रा इसे अपनी नाव के पाल के लिए भी इस्तेमाल करती थीं



इस डाई को समुद्री घोंघे बनाते हैं जिसे म्यूकस से बनाया जाता है