उत्तर प्रदेश उत्तर भारत में प्रमुख राज्यों में आता है, जो कि एक कृषि प्रधान राज्य है भारत का यह राज्य गेहूं के साथ-साथ गन्ने का प्रमुख उत्पादक राज्य है इसके साथ ही यह प्रदेश विविध संस्कृति, अनूठी परंपराओं मान्यताओं, समृद्ध इतिहास और धार्मिक नगरियों का शहर है यही वजह है कि हर साल यहां बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी पर्यटन के लिए पहुंचते हैं अब सवाल है कि उत्तर प्रदेश का कौन-सा शहर पान का शहर भी कहा जाता है वैसे, तो प्रदेश का हर शहर अपनी विशेषता रखता है, जो कि यहां के भौगोलिक क्षेत्रों एतिहासिक स्थलों और स्थानीय उत्पादों की वजह से होती है ऐसे में आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का महोबा जिला पान का शहर भी कहा जाता है उत्तर प्रदेश का महोबा शहर पान की खेती के लिए जाना जाता है यहां का देशावरी पान प्रसिद्ध पान है, जिसकी आपूर्ति पूरे उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी की जाती है प्रदेश के इस जिले के अधिकांश लोग पान की खेती ही करते हैं