बिहार के ताजा जातिगत सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार राज्य की कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है

इसमें से 94 लाख आबादी गरीबी में जिंदगी बसर कर रही है

इनकी महीने की आय 6,000 भी नहीं है

ये एक दिन का 200 रुपये या उससे भी कम की आय पर गुजारा कर रहे हैं

इसमें से पिछड़ा वर्ग 27.13 प्रतिशत और अत्यंत पिछड़ा वर्ग उपसमूह 36 फीसदी हैं

इसके अलावा, एससी और एसटी कुल मिलाकर 21 प्रतिशत से थोड़ा सा ज्यादा हैं

सवर्णों की बात की जाए तो बिहार में उनकी कुल 15.53 फीसदी आबादी रहती है

रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, एससी समुदाय में 42.93 फीसदी आबादी गरीब है

हीं, अनुसूचित जनजाति की बात करें तो इस समुदाय के 42.70 फीसदी परिवार गरीबी में दिन गुजार रहे हैं

जनरल कैटेगरी की भूमिहार जाति के 27.58 फीसदी लोग गरीब हैं