भारतीय व्यंजनों में समोसे का अलग ही महत्व है

जब भी नाश्‍ते करने का मन करता है, ज्‍यादातर लोगों के मुंह से समोसा का नाम पहले आता है

खास बात यह है कि समोसा हर उम्र के लोगों को खाना काफी ज्यादा पसंद है

अभी तक हम सभी आलू वाले समोसे ही खाया करते थे मगर अब मार्केट में 30 तरह के समोसे मिलने लगे हैं

तो आप भी समोसा खाने के शौकीन है तो आज हम दिल्ली में आपको एक ऐसी दुकान के बारे में बताएंगे

जहां पर आपको समोसा के अनेक वैरायटी का स्वाद चखने को मिलेगा

अक्षरधाम मंदिर के नजदीक गणेश नगर में ये दुकान स्थित है

जो कि बालाजी वैरायटी समोसा के नाम से मशहूर है

यहां के संचालक अखंड प्रताप ने बताया कि इनकी दुकान 8 सालों से चल रही है और अपने समोसे के वैरायटी के लिए पूरे अक्षरधाम एरिया में मशहूर है

इसके अलावा उनके यहां चाय भी आपको अनेक वैरायटी पीने के लिए मिलेंगे

इनके दुकान पर आपको आलू समोसा, चॉकलेट समोसा दुकान की सबसे प्रसिद्ध मलाई पनीर समोसा है

अब इनकी कीमत की बात करें तो की ₹11 से लेकर ₹50 तक के समोसे मिलते हैं