आपने एप्पल पेड़ पर फलते देखा होगा, पर यहां दुकान में बनता है

जिसे बच्चे खूब पसंद करते हैं

आइए बताते हैं एक ऐसे शहर के बारे में जहां दुकान में तैयार होते हैं सेब

बिहार के किशनगंज के फल चौक स्थित गिरधारी स्वीट्स में एप्पल मिठाई जो कि सेब की आकार में तैयार की जाती है

प्योर खोवा से बनी एप्पल मिठाई जिसे बच्चे देखते ही टूट पड़ते हैं

गिरधारी स्वीट्स के संचालक विशाल गुप्ता बताते हैं कि हमारे यहां 100 से ज्यादा प्रकार की मिठाइयां है

लेकिन बच्चे जितने एप्पल मिठाई को पसंद करते हैं, उतना किसी भी मिठाई को नहीं

एप्पल मिठाई दिखने में एकदम एप्पल यानी सेब की तरह ही होती है

इसे बंगाल के खास कारीगरों के द्वारा तैयार की जाती है

अगर आप भी चाहते हैं इस मिठाई को चखना, तो जरूर जाइए और इसे स्वाद लेकर खाएं.