वाहनों ने यात्रा को सुगम बना दिया, आज तरह-तरह के वाहनों का निर्माण हो चुका है लेकिन क्या आपको पता है की भारत में पहली बस यात्रा कब से शुरू हुई थी यह सिर्फ मुंबई की ही नहीं पूरे देश की पहली बस सेवा थी भारत में पहली बस देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में चली थी 15 जुलाई, 1926 को देश में पहली बस सर्विस चली थी पहली बस कोलाब से ज्योतिबा फुले मार्केट तक चली थी मुंबई में पहली बस को बृहनमुंबई इलक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट ने चलाया था देश की सबसे पहली बस का रूट अफगान चर्च से क्रॉफोर्ड मार्केट तक था नार्मेल बसों की सफलता के बाद 1937 में डबल डेकर चलने लगीं डबल डेकर को 1937 में इस्तेमाल में लाया गया