आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा सूबा कई मामलों में हिंदुस्तान के अन्य राज्यों से ऊपर है कहते हैं कि जिसने यूपी का दिल जीत लिया उसे दिल्ली की गद्दी बड़े आराम से मिल जाती है हालांकि, यूपी सिर्फ राजनीति के लिए ही नहीं बल्कि तरह तरह के व्यंजनों के लिए भी बहुत लोकप्रिय है आज हम आपको देश की सबसे महंगी मिठाई के बारे में बताने वाले हैं जो यूपी की राजधानी लखनऊ में मिलती है हम जिस खास मिठाई की बात कर रहे हैं उसका नाम है एक्जॉटिका ये पूरी दुनिया में लोकप्रिय मिठाई है इसके एक किलो कि कीमत पचास हजार रुपये है हालांकि, जो भी अमीर या विदेशी यूपी की राजधानी लखनऊ आता है वो कोशिश करता है कि ये मिठाई खरीद कर अपने साथ ले जा सके अब आपको बताते हैं कि आखिर ये मिठाई लखनऊ में मिलती कहां है दरअसल, लखनऊ के सदर कैंट में एक दुकान है जिसका नाम है छप्पन भोग