राज+स्‍थान यानी राजाओं का स्‍थान

ऐसी ही एक जगह है 'रामबाग पैलेस

अगर आप कभी राजस्‍थान के जयपुर घूमने के लिए जाएं तो 'रामबाग पैलेस' में ठहरने का अनुभव जरूर लें

इस आलीशान होटल में रहकर आपको महल में रहने का अनुभव मिलेगा

आइए आपको बताते हैं 'रामबाग पैलेस' से जुड़ी खास बातें

'रामबाग पैलेस' कभी महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय और उनकी रानी महारानी गायत्री देवी और उनके परिवार के रहने का स्‍थान होता था

47 एकड़ में फैले इस महल का निर्माण सन 1835 में कराया गया था

'रामबाग पैलेस' में ठहरने वाले लोगों को राजसी सुख-सुविधाएं दी जाती हैं

ऐसे में व्‍यक्ति को एक महल में रहने का अनुभव मिलता है, जिसे वो आसानी से भूल नहीं पाता

'रामबाग पैलेस' को भारत के सबसे महंगे होटलों में से एक माना जाता है

'जयपुर का गहना' नाम से प्रसिद्ध इस पैलेस में बड़े-बड़े खूबसूरत रूम हैं