भारत में 400 से अधिक नदियां हैं नदियां आमतौर पर पहाड़ों से निकलती हैं और अंत में समुद्र में मिल जाती हैं खारी नदी भारत के राजस्थान राज्य में बहने वाली एक नदी है यह बनास नदी की एक उपनदी है यह अजमेर जिले में पुष्कर के समीप अरावली पहाड़ियों में नागपहाड़ से उत्पन्न होती है खारी नदी का उद्गम स्थल राजसमंद में विजराल गांव में है यह नदी राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, में बहती हुई टोंक के देवली में बनास में मिल जाती है भीलवाडा के शाहपुरा में मानसी नदी इसकी सहायक नदी है राजस्थान के अजमेर से बहने वाली लूनी नदी देश की एक मात्र ऐसी नदी है जो किसी समुद्र से नहीं मिलती लूनी नदी अरावली रेंज में नाग पहाड़ी पर 772 मीटर की ऊंचाई पर निकलती है यह एकमात्र नदी है जो सीधे गुजरात तक पहुँचती है राजस्थान में यह नदी 330 किमी लंबी है लूनी नदी की विशिष्टता यह है कि इसका पानी अजमेर से बाड़मेर तक मीठा ताजा है हालांकि यहां से निकलने के बाद इस नदी का पानी काफी खारा हो जाता है