गुजरात की हीरा नगरी सूरत आज देश ही नहीं दुनिया भर में विख्यात है

भारत में कई शहर ऐसे हैं, जो अपने कारोबार के लिए जाने जाते हैं

ये शहर डायमंड सिटी या हीरों की नगरी के नाम से जाना जाता है

लेकिन क्या आप जानते हैं, इसके पीछे क्या कारण है या क्यों कहा क्या जाता है इसे डायमंड सिटी

आइए जानते हैं इसके बारे में क्यों कहा जाता है

बता दें, सूरत में डायमंड की कटिंग और पॉलिशिंग के लिए करीब 7 लाख कामगार है

विश्व के 10 हीरों में से 8 की पॉलिशिंग का काम सूरत में ही किया जाता है

विश्व में हीरों के कुल कारोबार का 80 प्रतिशत कारोबार सूरत में होता है

इसका श्रेय सूरत की भौगोलिक स्थिति और यहां के समृद्ध संसाधनों को जाता है

इसलिए इस शहर को कहते हैं डायमंड सिटी के नाम से भी जाना जाता है