देश भर के ज्यादातर खिलाड़ी हरियाणा राज्य से ही आते हैं हरियाणा राज्य से ही आते हैं

इसलिए इसे खेलों की राजधानी के टाइटल से भी नवाजा गया है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा, इस राज्य में मिनी काशी भी है

जी हां, आपको सुनकर यह थोड़ी हैरानी होगी कि काशी और हरियाणा में लेकिन हकीकत यही है

जी हां, राज्य के भिवानी शहर को छोटी काशी भी कहा जाता है, क्योंकि यहां बहुत अधिक संख्या में मंदिर हैं

ऐसा कहा गया है कि यहां लगभग 300 मंदिर है

इसी वजह से इस शहर को मिनी काशी भी बुलाया जाता है

धर्म और आस्था को लेकर भिवानी की अपनी अलग पहचान है

भिवानी में सैंकड़ों मंदिर हैं. यहां हर गली, मोहल्ले नुक्कड़ पर छोटे-बड़े मंदिर हैं

मंदिर के महंत चरणदास और जोगीवाला मंदिर के महंत वेदनाथ का कहना है कि जहां भगवान शिव का वास माना जाता है, उसे काशी के नाम से जाना जाता है

जैसे यूपी के वाराणसी में मंदिर बहुत ज्यादा हैं और वहां भगवान शिव का वास माना गया है

वैसे ही भिवानी में भी मंदिर बहुतायत हैं और यहां भी भगवान शिव का वास माना जाता है.