भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं

इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की अपनी कहानी और संस्कृति है

हमारे देश में हर शहर की अलग -अलग खासियत है

भारत का एक शहर ऐसा भी है, जिसे हम ‘Sun City’ के नाम से भी जानते हैं

आइए जानते हैं, कौन-सा है यह शहर और भारत के किस राज्य में है स्थित

आपको बता दें कि राजस्थान राज्य के जोधपुर शहर को हम ‘Sun City’ के नाम से भी जानते हैं

अब सवाल यह है कि आखिर जोधपुर शहर को ही क्यों ‘Sun City’ के नाम से जानते हैं

राजस्थान सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, यह शहर राज्य की राजधानी जयपुर के पश्चिम में पड़ता है

वहीं, पूर वर्ष यहां पर सूरज चमकता रहता है और मौसम साफ रहता है

ऐसे में इस शहर को ‘Sun City’ कहा गया है