श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी में बना भव्य राम मंदिर दुनियाभर में चर्चा में है मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी फिलहाल मंदिर की तैयारियां जोरों पर हैं अयोध्या नगरी यूं ही खास नहीं है, बल्कि इस नगर से विशेष धार्मिक महत्व भी जुड़े हैं इसलिए तो अथर्ववेद में इसे देवताओं का स्वर्ग बताया गया है सरयू नदी में बसी पवित्र नगरी अयोध्या को स्कंद पुराण में ब्रह्मा, विष्णु और महेश त्रिदेवों की पवित्र स्थली कहा गया है अथर्ववेद में अयोध्या को ईश्वर का नगर बताते हुए इसकी तुलना स्वर्ग से की गई है अयोध्या नगरी के धार्मिक दृष्टिकोण को लेकर एक कथा खूब प्रचलित है जिसके अनुसार, अयोध्या के महाराज विक्रमादित्य एक बार भ्रमण करते हुए सरयू नदी के पास पहुंचे उस समय उन्हें अयोध्या की भूमि में कुछ चमत्कार दिखाई दिए आस-पास के संतों ने महाराज विक्रमादित्य को अवध भूमि की धार्मिक महत्ता के बारे में बताया इसके बाद विक्रमादित्य ने यहां विभिन्न मंदिरों, सरोवर, कूप आदि का निर्माण कराया अयोध्या मंदिर और घाटों की प्रसिद्ध नगरी भी है मान्यता है कि, इस कुंड में स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप कर्मों का नाश होता है