Uber से अगर आप ट्रेवल करते हैं तो आपके लिए एक अपडेट है



कंपनी ने ग्राहकों को एक नई सुविधा प्रदान की है



अब आप उबर कैब को 5 दिन के लिए बुक कर सकते हैं



आउटस्टेशन ट्रेवल करने वाले ग्राहकों के लिए ये सर्विस शुरू की गई है



आप एडवांस या ऑन द मूव में 5 दिनों तक कंपनी की कैब को बुक कर सकते हैं



आपके पूरे ट्रेवल में वही कैब और ड्राइवर आपके साथ होगा



आप जब चाहें कैब को रुकवा और यात्रा को शुरू कर सकते हैं



यानि अगर आप कहीं शार्ट ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो अब आपको Uber के अलावा कुछ और ढूंढ़ने की जरूरत नहीं है



किराए में ड्राइवर का चार्ज और वेटिंग फीस जुड़ी हुई होगी



एडवांस बुकिंग फीचर की वजह से ग्राहक और ड्राइवर दोनों को फायदा होगा और दोनों ट्रिप के लिए ढंग से प्रिपेयर हो पाएंगे