आपको धूम का अली तो याद ही होगा धूम में अली का किरदार उदय चोपड़ा ने निभाया था उदय चोपड़ा की तब की तस्वीरों और अब की तस्वीरों में जमीन आसमान का फर्क देखने को मिला है 20 अप्रैल को उदय चोपड़ा की मां का देहांत हो गया मां पामेला चोपड़ा की अंतिम यात्रा में उदय चोपड़ा हाथ जोड़े नजर आए थे उनकी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है उदय के बाल सफेद नजर आ रहे थे, उनका पेट भी निकला हुआ था ऐसा लग रहा था था कि उदय ने एक्सरसाइज करना छोड़ दिया है लंबे वक्त से सोशल मीडिया पर अपनी कोई भी तस्वीर पोस्ट नहीं कर रहे थे एक्टर इंस्टा पर एक्टिव थे लेकिन वो केवल मीम शेयर करते थे