पौराणिक मान्यता के अनुसार, ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्त करने के बाद त्रिपुर नामक असुर देवताओं को काफी परेशान करने लगा था.

इस प्रकार त्रिपुर को उज्जिन किया गया. उज्जिन अर्थात पराजित किया गया.

फिर शिवजी के कहने पर सभी देवताओं ने रक्तदन्तिका चण्डिका देवी की आराधना की इस प्रकार उज्जैन नाम पड़ा

बाबा महाकाल को उज्‍जैन का राजा धिराज माना जाता है.

उज्‍जैन शहर राजा विक्रमादित्य के समय की राजधानी थी.

इस मंदिर को 800 से 1000 साल प्राचीन माना जाता है.

मध्य प्रदेश में स्थित उज्जैन को हिंदू भक्तों के लिए भारत के सबसे पवित्र शहरों में से एक माना जाता है

सम्राट विक्रमादित्य उज्जैन के शासक थे

उज्जैन के महाकालेश्वर की मान्यता भारत के प्रमुख बारह ज्योतिर्लिंगों में है.

उज्जैन में काल भैरव मंदिर प्राचीन हिंदू संस्कृति के बेहतरीन उदाहरणों में से एक है.