रियलिटी शोज का हिस्सा कई सेलिब्रिटी को बनाया जाता है कुछ लोगों की किस्मत शो में आकर बदल जाती है वहीं, सितारे इन शोज में आकर पछताते हैं ये शोज इन स्टार्स के करियर को तबाह कर देते हैं शाइनी दोशी को खतरों में खिलाड़ी में आना सबसे बड़ी गलती लगी गौरव चोपड़ा की इमेज पर भी बिग बॉस में आने से काफी असर पड़ा तहसीन पूनावाला का भी लॉकअप शो में आने पर काफी नुकसान हुआ सृष्टि रोड़े ने बिग बॉस में आना, अपनी सबसे बड़ी गलती माना उमर रियाज तो बिग बॉस शो की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे कुशाल टंडन भी बिग बॉस 7 में आने को सबसे बड़ी गलती मानते हैं