भारत में प्रदूषित नदियों की अकसर चर्चा होती है

मगर क्या आप देश की सबसे साफ नदी के बारे में जानते हैं?

Umngot River को देश की सबसे साफ नदी का रुतबा हासिल है

ये मेघालय राज्य में शिलांग से 100 किलोमीटर दूर है

उमंगोट नदी का पानी काफी ज्यादा साफ है

2021 में जल शक्ति मंत्रालय ने भी इसकी तस्वीर साझा की थी

इस नदी को दुनिया की सबसे साफ नदियों में गिना जाता है

यह इतनी पारदर्शी है कि ऐसा लगता है जैसे नाव हवा में हो

आसपास के गांव के लोग नदी को साफ रखते हैं

यह तीन गांवों में से बहती है- दावकी, दारंग और शेंनान्गडेंग