रियल लाइफ में बेहद ही ग्लैमरस हैं आंचल सिंह रमैया वस्तावैया' में निभा चुकीं है श्रुति हासन की खास दोस्त का रोल आंचल सिंह ने फिल्मी जगत में अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी आंचल सिंह अपने करियर में 300 से ज्यादा एड शूट कर चुकी हैं आंचल ने इससे पहले भी कई फिल्मों में काम किया है आंचल सिंह हिट वेब सीरीज 'अनदेखी' में दिखाई दे रही हैं कई फिल्मों में वो अपनी अदाकारी का जादू चला चुकी हैं आंचल चंडीगढ़ की रहने वाली हैं आंचल इस फोटो में लग रही हैं काफी सिंपल आंचल बचपन से ही अपना करियर एक्टिंग में ही बनाना चाहती थीं