अब कैसा दिखता है दाऊद इब्राहिम? दाऊद इब्राहिम 1993 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है दाऊद भारत के मोस्टवांटेड आतंकियों की सूची में है उसे पाकिस्तान में ISI का सरंक्षण मिला हुआ है भाई की मौत का बदला लेने के लिए बना आतंकी 1993 सीरियल ब्लास्ट से पहले दाऊद दुबई चला गया था 1980 के दशक से 'डी कंपनी' बना कई देशों में बिजनेस किया कई सालों से दाऊद को नहीं देखा गया है दाऊद की तस्वीर करीब तीस साल पुरानी है 2016 में दाऊद की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह ऐसा दिखता था