जब पैसों की कमी के चलते दाऊद को छोड़ना पड़ा था स्कूल दाऊद इब्राहिम दुनिया का तीसरा खूंखार डॉन है दाऊद मुंबई के अहमद सेलर हाई स्कूल में पड़ता था पैसों की कमी के कारण दाऊद को स्कूल से नाम कटवाना पड़ा था जिसके बाद दाऊद ने आतंक की दुनिया में कदम रखा छोटी उम्र में दाऊद ने डोंगरी के लड़को के साथ गैंग बनाई जो मारपीट, तस्करी और वसूली का काम करते थे धीरे-धीरे दाऊद बड़े माफियाओं के साथ मिल गया दाऊद के पिता हेड कांन्सटेबल थे जब उन्हें दाऊद की इन हरकतों के बारे में पता चला तो उन्होंने दाऊद को बुरी तरह से पीटा