बजट लीक होने के बाद इस वित्त मंत्री ने
दे दिया था इस्तीफा

1 फरवरी 2024 को देश की नई संसद
में बजट पेश किया जाएगा

क्या आपको पता है कि कौन वो मंत्री थे, जिन्होंने
बजट लीक होने के बाद इस्तीफा दे दिया था

साल 1950 में जॉन मथाई भारत के वित्त मंत्री थे
और उस साल बजट पेश किया जाना था

बजट से जुड़ी सारी तैयारियां अंतिम चरण पर थी
इसी बीच बड़ी खबर सामने आई

खबर यह थी कि पेश होने से पहले ही
बजट लीक हो गया है

यही वजह थी कि जॉन मथाई
को इस्तीफा देना पड़ा

बजट लीक होने के बाद प्रिंट करने की परंपरा
को बदल दिया गया

इससे पहले तक बजट राष्ट्रपति भवन में छपता था
जिसके बाद मिंटो रोड पर शिफ्ट हो गया

हर साल बजट हलवा सेरेमनी के बाद
प्रिंट किया जाता है