आर्वी: जिसके पैदा होने से जीवन में शांति और आराम आए अमूल्या: जिसका मूल्य भी न लगाया जा सके बानी: माता सरस्वती का एक नाम बानी भी है गार्गी: दुर्गा माता की तरह शक्तिशाली चारू: जो बेहद खूबसूरत हो सिया: सीता माता को सिया भी कहा जाता है तारा: आसमान का सितारा सेजल: बहते हुए पानी की तरह साफ नेत्रा: जिसकी आंखें देवी माता की तरह हों कनक: सोने जैसी