ब्रह्माण्ड यानी यूनिवर्स एक ऐसा शब्द है,
जिसके अंदर सब कुछ समाहित है.


ब्रह्मांड का अर्थ है, जहां से अंतरिक्ष की उत्पत्ति हुई है.
लाखों आकाशगंगाओं और असीमित ऊर्जा से मिलकर यह ब्रह्मांड बना है.


ब्रह्मांड में दृश्य-अदृश्य जीवों और प्राण-ऊर्जा का संचरण होता है.
इस विराट ब्रह्मांड को पूरी तरह समझने की कल्पना मात्र की जा सकती है.


ब्रह्मांड अपने भीतर कई रहस्यों को छुपाए हुए है
ब्रह्मांड की सबसे बड़ी शक्ति क्या है, इस पर अलग-अलग मत हैं.


माना जाता है कि जब महाविस्फोट के साथ ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई,
तो द्रव्य और ऊर्जा का फैलाव शुरू हुआ.


विज्ञान के अनुसार ब्रह्माण्ड की सबसे बड़ी शक्ति गुरुत्वाकर्षण है.
यह वह शक्ति है जो सबसे छोटे कण से लेकर हर चीज को एक साथ बांधे रखती है.


धर्म में ब्रह्मांड का अर्थ वो है जहां से ब्रह्मा की उत्पत्ति हुई हो.
जहां से संपूर्ण विश्व को प्राणवायु संचारित होता है.


किसी दिव्यशक्ति के द्वारा ही इस ब्रह्मांड को शक्ति मिलती है.
अध्यात्म में इस दिव्यशक्ति को दिव्यलोक कहा गया है.


दिव्यलोक को तत्वरूप में परमात्मा का मूलस्थान माना जाता है.
उसी परमतत्व से ब्रह्मांड को शक्ति प्राप्त होती है.


इस रहस्यमय दिव्यलोक को 'नेति' कहा जाता है,
यानी जिसका कोई अंत न हो.