ब्रह्मांड बहुत विशाल है इसका कोई छोर नहीं है ब्रह्मांड को नापने की काफी समय से कोशिश चल रही है अब वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड की चौड़ाई नाप लेने का दावा किया है बीबीसी की रिपोर्ट में इसका जिक्र है ब्रह्मांड 93 अरब प्रकाश वर्ष चौड़ा है प्रकाश वर्ष लम्बाई की एक मापन इकाई है प्रकाश एक सेकेंड में क़रीब दो लाख किलोमीटर की दूरी तय कर लेता है एक प्रकाश वर्ष वो दूरी है जो प्रकाश एक साल में तय करता है यह लगभग 95 खरब किलोमीटर की होती है