Image Source: AI Image

अंतरिक्ष में कितने स्पेस स्टेशन हैं?

अब तक स्पेस में कुल 11 स्पेस स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं

इन 11 स्टेशन में से सिर्फ दो ही अंतरिक्ष में काम करते हैं

इन 2 स्पेस स्टेशन का नाम आईएसएस और तियांगोंग है

भारत की बात करें तो देश का कोई भी अपना स्पेस स्टेशन नहीं है

सबसे पहले 1971 में रूस ने अंतरिक्ष में स्पेस स्टेशन स्थापित किया

इसके बाद 1973 में अमेरिका ने स्काईलैब नाम का स्पेस स्टेशन स्थापित किया

साल 1998 में दुनिया का सबसे बड़ा स्पेस स्टेशन आईएसएस लॉन्च किया गया

आईएसएस बनाने में 100 अरब डॉलर से ज्यादा खर्च आया

चीन के स्पेस स्टेशन तियांगोंग से नासा का स्पेस स्टेशन काफी बड़ा है