बोलने वाले प्राणियों में इंसानों के बाद तोता ही शामिल है

कुछ तोते तो इंसानों के आवाज की हूबहु नकल कर लेते हैं

ये अपनी प्रजाति के दूसरे तोते को उनकी आवाज से पहचान सकते हैं

लेकिन क्या आपने सोचा है कि हर तोते की आवाज एक जैसी होती है या अलग

हमें सुनने में तो हर तोते की आवाज एक जैसी ही लगती है

लेकिन असलियत में ऐसा नहीं होता है

एक अध्ययन में पाया गया है कि हर तोते की अपनी अलग आवाज होती है

जैसे हर इंसान की अपनी अलग फिंगर प्रिंट होती है ठीक उसी तरह

हर तोते की आवाज का टोन अलग होता है

इन्हीं आवाजों के जरिए वह एक दूसरे को झुंड में भी आसानी से पहचान लेते हैं.