लाखों और करोड़ों की संख्‍या में लोग हर दिन ट्रेन से सफर करते हैं

रात और दिन में सफर के लिए अलग-अलग नियम हैं

वहीं क्‍या आपको पता है रेलवे के कोच और बोगी के बीच अंतर होता है?

ये दोनों एक नहीं होते हैं, बल्कि इन दोनों में काफी असमानता होती है

ट्रेन की बोगी और कोच एक ही जगह पर होते हैं

बोगी के ऊपर कोच टिका होता है

कोच में बैठकर यात्रा की जाती है

बोगी वह भाग होता है, जिसपर कोच टिका होता है

ट्रेन की बोगी पर कोच को फिट किया जाता है

ट्रेन को रोकने के लिए बोगियों में ही ब्रेक्‍स को फिट किया जाता है.