सांप से जुड़ी तो आपने बहुत बातें सुनी होगी, लेकिन क्या कभी सुना है कि सांप बदला भी लेते हैं?

Image Source: Freepik

आइए आपको बताते हैं सांप से जुड़े कुछ फैक्ट्स.

Image Source: Freepik

फिल्मों में अक्सर सांप को बदला लेते दिखाया गया है, लेकिन ये पूरा सच नहीं है.

Image Source: Freepik

दरअसल, सांप तभी हमला करते हैं जब उन्हें कोई खतरा महसूस होता है.

Image Source: Freepik

फिल्मों में नागमणि का कांसेप्ट दिखाया गया है, जो विज्ञान की दृष्टि से गलत है.

Image Source: Freepik

क्या आपको भी लगता है नागपंचमी वाले दिन सांप दूध पीने आते हैं?

Image Source: Freepik

असल में नागपंचमी से एक दिन पहले सांप को भूखा रखा जाता है, जिस वजह से वह अगले दिन दूध पी लेते हैं.

Image Source: Freepik

जैसे हमारे बॉडी पार्ट डिस्लोकेट होते हैं, वैसे ही सांप अपना जबड़ा डिस्लोकेट कर लेता है.

Image Source: Freepik

सांप का निचला जबड़ा दो हिस्सों में बंटा होता है साथ ही यह फ्लेक्सिबल भी होता है.

Image Source: Freepik

कई लोग सोचते हैं कि सांप उड़ सकते हैं, लेकिन यह बिल्कुल गलत है.