यूजर मोबाइल स्क्रीन पर एक समय पर कुछ ही यूजर्स की चैट रीड कर सकते हैं एक के बाद एक मैसेज आने से कॉन्टेक्ट्स के मैसेज पेज में नीचे की शिफ्ट हो जाते हैं जिस वजह से बहुत से मैसेज रीड नहीं हो पाते लेकिन यहां बताई ट्रिक आपको सारे अनरीड मैसेज एक साथ दिखाई देगी वॉट्सऐप के सारे अनरीड मैसेज चेक करने के लिए सबसे पहले ऐप ओपन करना होगा अब टॉप राइट साइड पर नजर आ रहे सर्च आइकन पर क्लिक करना होगा अब Unread के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं सारे अनरीड मैसेज एक पेज पर नजर आएंगे गौर करेंगे तो पाएंगे कि यह लिस्ट आपकी नॉर्मल कॉन्टेक्ट चैट लिस्ट से छोटी होगी इस ट्रिक का इस्तेमाल आपके समय को भी बचाने में मददगार साबित होता है