आजकल ज्यादातर कपल बच्चे की प्लानिंग के लिए थोड़ा टाइम लेते हैं

जाने-अनजाने में अनचाहा गर्भ आपको टेंशन दे देता है

अनचाही प्रेगनेंसी होने पर अपनी मर्जी से कोई भी दवा ना खाएं

घर में मौजूद कुछ ही चीजों से अनचाही प्रेगनेंसी से छुटकारा मिल सकता है

आप अपनी रसोई में मौजूद अदरक का इस्तेमाल कर सकती हैं

अदरक एक गर्भ निरोधक के रुप में काम करती है

अदरक को पानी में गर्म करके पिएं

यह अंडे तक स्पर्म की क्षमता को कम कर देता है

इसे पीने से अंडे और स्पर्म का फर्टीलाइजेशन नहीं हो पाता है

पीरियड आने में ज्यादा देर हो गई है तो डॉक्टर से सलाह लें.