उर्फी ने हाल ही में अजीब-ओ-गरीब लुक शेयर किया था



इस तस्वीर में उर्फी ने नकली सांप से अपनी बॉडी को कवर किया था



इस फोटो में उर्फी हार्ट और स्टार को अपने बदन का गहना बनाए दिखी थीं



डर्टी लुक के तहत उर्फी ने अपनी आइब्रो तक हटा दी थीं



उर्फी ने कुछ समय पहले कोन ड्रेस वाली तस्वीर साझा की थी



उर्फी के फैंस उस वक्त हैरान रह गए थे, जब उन्होंने पूरा शरीर चेन-ताले से ढंका था



एक बार तो उर्फी सिम कार्ड से बनी ड्रेस में नजर आई थीं



उर्फी का चेन लुक तो फैंस आज तक नहीं भूल पाए हैं



उर्फी पुरानी कैसेट की रील को भी अपने शरीर का गहना बना चुकी हैं



टेप से फ्लावर चिपकाकर तो उर्फी ने सोशल मीडिया पर आग ही लगा दी थी



चांदी का वरक भी उर्फी के बदन पर कपड़ों की कमी पूरी कर चुका है