लेडी बॉस लुक में उर्फी जावेद ने बिखेरा ग्लैमर
उर्फी जावेद का फैशन हर दिन सोशल मीडिया पर छाया रहता है
हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं उर्फी
फैंस के साथ उर्फी ने कई तस्वीरें क्लिक कराईं
इस दौरान उर्फी ने ब्लैक क्रिस क्रॉस टॉप पहना हुआ था
इसके साथ उर्फी ने व्हाइट ब्लेजर और प्लाजो पैंट कैरी किया था
उर्फी हर बार की तरह अपने फैशन से सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी दिखीं
अपने लुक को उर्फी ने हूप इयररिंग्स के साथ कैरी किया था
रेड लिपस्टिक मिनिमल मेकअप और बन हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने लुक पूरा किया
उर्फी का फैशन दिन पर दिन स्टाइलिश होता नजर आ रहा है