इस पर्पल हाई स्लिट ड्रेस में उर्फी जावेद हुस्न परी लग रही हैं जब शिमरी ड्रेस पहन रैंप पर उतरी उर्फी, तो दिखा फैशन का जलवा उर्फी ने ये ड्रेस हैंड बैग से बनाई थी, उनकी इस ड्रेस को फैंस ने काफी पसंद किया था उर्फी की ये सॉफ्ट टॉय वाली जैकेट फैंस की फेवरेट है उर्फी पर ब्लैक कलर काफी सूट करता है, इस ड्रेस में उर्फी किलर लग रही हैं उर्फी को सूट में कम ही देखा जाता है, लेकिन जब भी वो सूट पहनती हैं तो कयामत ढाती हैं इस फ्लॉवर प्रिंट साड़ी में उनका लुक काफी डिटेंस लग रहा है इस ग्रीन सूट में भी उर्फी का काफी वायरल हुआ था, ओपन हेयर लुक को निखार रहे हैं उर्फी जब फेमस डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के आउटफिट में दिखी थीं तो हर किसी की आखें उन पर टिकी रह गई थीं इस स्ट्रैपलेस हाई स्लिट ड्रेस में उर्फी का लाउड मेकअप लुक परफेक्ट लग रहा है