स्विमसूट में उर्फी जावेद ने बिखेरे जलवे हाल ही में उर्फी जावेद ने Lakme Fashion Week में शिरकत की थी हर बार की तरह इस बार भी उर्फी ने अपने लुक्स से हर किसी के होश उड़ा दिए उर्फी ने ब्लैक प्लंजिंग नेकलाइन वाली मोनोकिनी पहनी थी इसके साथ उर्फी ने ब्लैक एंड ब्लू श्रग कैरी किया था हाई वेजेस हील्स और ब्लू हैंड स्किनी ग्लव्स में दिखीं उर्फी कैमरे में देख अपनी अदाएं बिखेरती नजर आईं उर्फी के इन लुक्स को देख सोशल मीडिया पर उन्हें लोग बैट वुमन कह रहे हैं कानों में उर्फी ने ग्रीन एमराल्ड और गोल्ड डिटेलिंग इयररिंग्स पहने उर्फी के लुक्स देख किसी का भी दिमाग चकरा जाएगा