उर्फी जावेद के अतरंगी कपड़े तो आपने खूब देखे हैं अब देखिए उनका ईयररिंग्स कलेक्शन उर्फी के पास एक से एक सुंदर और स्टाइलिश ईयररिंग्स हैं उर्फी की हर चॉइस एक दूसरे से अलग होती है उर्फी का ये ईयररिंग्स कमाल लग रहे हैं मून शेप ईयररिंग्स बहुत क्यूट लग रहे हैं अपने हर आउटफिट के साथ उर्फी डिफरेंट ईयररिंग्स कैरी करती हैं उर्फी ज़्यादातर डैंगलर्स पहनना पसंद करती हैं उर्फी के हर ईयररिंग्स का पैटर्न क्लासी और यूनिक होता है आउटफिट के साथ मैचिंग इस ईयररिंग्स का स्टाइल भी बिलकुल अलग है उर्फी ज्यादातर ड्रेसेस के साथ लंबे और बड़े ईयररिंग्स ही पहनती हैं