फैमिली संग उर्फी जावेद की डिनर डेट उर्फी ने ऑफ व्हाइट कलर की लांग टी-शर्ट पर एक वायर हैट पहनी थी यही हैट उर्फी के लुक को हर बार की तरह कुछ अलग बना रही थी उर्फी जावेद अपने फैमिली मेंबर के साथ डिनर पर आई हुई थीं उर्फी के साथ में उनकी नानी भी आईं थीं उर्फी हमेशा अपने डिफरेंट लुक को लेकर चर्चा में बनी रहतीं हैं उर्फी ने अपनी फैमिली इवनिंग की फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की जिसमें उनके साथ आए सभी करीबी लोग दिखाई दिए उर्फी अपने फैमिली डिनर पर काफी खुश नजर आईं उर्फी के सभी लुक की तरह ये लुक भी सोशल मीडिया पर छा गया है