उर्फी जावेद का नया लुक सामने आया है उनका ये सिजलिंग लुक सोशल मीडिया पर वायरल है उर्फी को इस दौरान ट्रांसपेरेंट टॉप पहने देखा गया, जिस पर शाइनिंग स्टोन लगे थे इस टॉप को उर्फी ने लूज डेनिम के साथ पेयर किया, जो कि जंच रहा था उर्फी ने इस लुक के साथ अपने हेयरस्टाइल पर काफी फोकस रखा टाइट हाई पोनी और स्मोकी आईमेकअप उनके लुक को निखार रहा है उर्फी ने इस लुक के साथ हैवी जूलरी अवॉइड की और सिर्फ लाइट ईयररिंग मैच किए उर्फी का ये कैंडिड अंदाज जबरदस्त है बता दें कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन हैं उनके अतरंगी लुक्स चर्चा में रहते हैं, कई बार इनकी वजह से वो ट्रोल भी हो जाती हैं