उर्फी जावेद अपने अतरंगी आउटफिट की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने कई खुलासे किए उर्फी की फोटो 15 साल की उम्र में एडल्ट साइट पर अपलोड कर दी गई थी उर्फी के पिता इसे देखकर काफी बौखला गए थे उर्फी के पिता उन्हें एडल्ट स्टार कहते और उनके साथ मारपीट करते थे उर्फी ने इसी वजह से अपना घर छोड़ दिया था उर्फी ने एक बार आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी अपनी मेहनत के दम पर उर्फी ने एक अलग पहचान बनाई उर्फी ने कई बड़े शोज में छोटे-छोटे रोल किए बिग बॉस ओटीटी से उर्फी को पॉपुलैरिटी हासिल हुई