उर्फी अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं हाल ही में उर्फी एक इवेंट में पहुंची, जहां उनकी बातों ने लोगों को हैरान कर दिया इवेंट में उनसे पूछा गया कि घर पर उर्फी कौन है और कैसे तैयार होती हैं उर्फी ने बिना कुछ सोचे कहा- आई स्टे नेकेड..आई स्टे नेकेड उर्फी ने कहा कि मैंने 3 बीचएके खरीदा है जो इतना महंगा है उर्फी ने कहा कि मैं कपने नहीं पहनती हूं घर पर, बहुत अच्छा लगता है उर्फी ने कहा कि पहले एक रूम में 8-9 लड़कियां भरी पड़ी होती थीं अब 3 बीएचके ले लिया है अपना, मैं नेकेड घूमती हूं उर्फी ने कहा कि मैं बाहर ही नहीं घर पर भी नेकेड घूमती हूं उर्फी के इस बयान पर लोग मिक्स्ड रिएक्शन दे रहे हैं