यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया. प्रियांशी ने 600 में से 590 अंक हासिल किए वहीं कक्षा 12वीं में शुभ छप्रा (SHUBH CHAPRA) ने बाजी मारी शुभ छप्रा ने 500 में 489 अंक हासिल कर 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बने. बीसलपुर के सौरभ गंगवार ने 12वीं में 97.20% के साथ 2nd स्थान प्राप्त किया शुभ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चरखारी महोबा के छात्र हैं शुभ ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी की अच्छे नंबप आएंगे. पेपर अच्छे गए थे स्कूल से काफी मदद मिली सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं आगे बीए करेंगे हाई स्कूल (10th) परीक्षा में शुभ को जिले में दूसरा स्थान मिला था टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करते थे. जब टाइम मिलता तो पढ़ाई करते थे क्रिकेट खेलते थे शुरू से था कि सिविल सर्विसेज में देश और प्रदेश की सेवा करनी है