पीएम मोदी-अमित शाह के प्रचार का ब्लूप्रिंट जानिए

दोनों नेता 22 जनवरी से यूपी के समर में सियासी दांवपेंच का खेल खेलेंगे.

पीएम मोदी चुनाव में डिजिटल मोर्चे पर विरोधियों को घेरेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी को ग्राउंड स्तर पर मजबूत करेंगे.

अमित शाह सभी 75 जिलों में चुनावी रैली और जनसभा करेंगे.

पीएम मोदी हर दूसरे दिन सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बात करेंगे.

यूपी की हर विधानसभा में एक LED वैन रहेगी.

पार्टी पूरे यूपी में 27,700 शक्ति केंद्रों पर LED टीवी लगाएगी.

हर विधानसभा सीट पर 27 वर्चुअल रैलियां होंगी.

जिले में बैठक करने वाले बड़े नेताओं की भी वर्चुअल रैली होगी.