शराबी पतियों के लिए खौफ बनी ग्रीन आर्मी!



जुआ, शराब, बाल विवाह जैसी बुराइयों से लड़ने का ग्रीन आर्मी ने उठाया बीड़ा



ग्रीन साड़ी पहनकर जुआं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की



गुंडों से पाला पड़ने का भी रहता है डर, इसलिए हाथ में लाठी रखते हैं



बदमाश अगर भिड़ जाए.... तो सबक सिखाने की भी है पूरी तैयारी



जो बच्चियां पढ़ने नहीं जाती, उनको स्कूल भेजने का होता है प्रयास



जो बच्चे जुआ खेलते हैं, दारू पीते हैं, उन्हें ये 'ग्रीन आर्मी' समझाती है



जो पत्नी को पीटते हैं उनके खिलाफ आवाज़ उठाते हैं, समझाते हैं...



फिर भी नहीं मानते हैं तो पुलिस शिकायत की जाती है



यूपी में 6 जिलों के 260 गांवों में एक्टिव है 'ग्रीन आर्मी', जिसमें 1800 महिलाएं शामिल