उत्तर प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल पद के लिए 17 और 18 फरवरी 2024 को होगी परीक्षा



इस परीक्षा में बैठेंगे लाखों उम्मीदवार



इस परीक्षा में किस तरह का पेपर आने वाला है, ये समझना जरूरी है



इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. पूछे जाने वाला हर सवाल 2 अंक का होगा



ये प्रश्न पत्र चार भागों में बंटा हुआ होगा



प्रश्न पत्र के पहले भाग में सामान्य हिंदी और सामान्य ज्ञान होगा



पेपर के दूसरे भाग में संख्यात्मक और मानसिक योग्यता के सवाल पूछे जाएंगे



तीसरे भाग में आपने मानसिक योग्यता/बुद्धि/तर्क के सवाल पूछे जाएंगे



यह परीक्षा कुल 120 मिनट की होगी



हर सवाल के गलत जवाब पर 0.5 मार्क नेगेटिव मार्किंग होगी