गलन से शनिवार को लखनऊ में लोग ठिठुरते रहे मौसम विभाग के अनुसार यह पांच साल बाद लखनऊ में सबसे ठंडा दिन रहा दिन और रात के पारे में अंतर भी सिमटकर 3.7 डिग्री रह गया है मौसम विभाग के रिकॉर्ड में भी लखनऊ में अत्यधिक ठंडे दिन (सीवियर कोल्ड डे) घोषित किए गए रविवार को भी अत्यधिक ठंड रहने के आसार हैं शनिवार को दिन का तापमान 11.9 डिग्री रहा, जो इस सीजन में सबसे कम है न्यूनतम तापमान 8.1 रहा। दिन के पारे में शुक्रवार की तुलना में 1.1 डिग्री की कमी आई, लेकिन रात का पारा दो डिग्री बढ़ा है इसके बावजूद 130 से 140 की स्पीड से चल रहे जेट स्ट्रीम के कारण गलन महसूस की जा रही है लगातार दूसरे दिन दिनभर कोहरा छाया रहा रेड अलर्ट की सूची में लखनऊ भी शामिल है 21 से 26 जनवरी तक न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री के बीच रहने के आसार हैं