आगरा शहर का नाम सुनते ही सबसे पहले हर किसी के दिमाग में ताजमहल का ख्याल आता है

आए भी क्यों ना यह विश्व धरोहर स्मारक प्यार का प्रतीक है

लेकिन, अक्सर ताजमहल देखने आने वाले लोगों को समझ नहीं आता कि इसके अलावा और कहां घूमने जाएं

लोग ताजमहल के आस-पास ही अच्छी जगहें ढूंढते हैं

ऐसे में अगर आप भी ताजमहल के आसपास कुछ अच्छी जगहों को तलाश कर रहे हैं

तो आइए यहां जान लीजिए इन जगहों के बारे में

स्वामी बाग, आगरा

इस जगह को स्वामी बाग मंदिर के नाम से भी जाना जाता है

महताब बाग, आगरा

इस जगह को मूनलाइट गार्डन के नाम से भी जाना जाता है.