उत्तर प्रदेश देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य है

भारत का यह राज्य सबसे अधिक जिले वाला राज्य भी है

यहां हर शहर की पहचान अपनी किसी ना किसी खासियत से जानी जाती है

ऐसा ही उत्तर प्रदेश का एक राज्य है जो तुर्कों के आक्रमण के बाद बसा था

आइए जान लेते हैं इसके बारे में

अमेठी उत्तर प्रदेश का 72वां जिला है

इस शहर को B.S.P. सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर 1 जुलाई 2010 को अस्तित्व में लाया गया था

लेकिन अमेठी रियासत का इतिहास एक हजार वर्ष से भी पुराना है

राजा सोढ़ देव ने तुर्कों के आक्रमण के दौरान 966 ई. में इस रियासत की स्थापना की थी

जिसके बाद से अमेठी शहर बसाया गया था

अमेठी का पुराना नाम छत्रपति साहूजी महाराज नगर लेकिन बाद में बदलकर अमेठी कर दिया गया है